बांग्लादेश: ढाका की झील में तैरता मिला महिला पत्रकार का शव, सनसनी फैली

ढाका* -। बांग्लादेश से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। ढाका के हाटीर झील में 32 वर्षीय महिला पत्रकार सारा रहनुमा का शव तैरता हुआ मिला है। सारा रहनुमा एक प्रतिष्ठित बांग्ला-भाषा चैनल में न्यूजरूम एडिटर के पद पर कार्यरत थीं। उनके शव के मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

यह घटना बुधवार को हुई, जब हाटीर झील में सारा का शव पाया गया। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनने के बाद से हिंसा और अस्थिरता का दौर जारी है, और इस घटना ने देश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version