डोनाल्ड ट्रंप ने किया जज से अनुरोध, राष्ट्रपति चुनाव तक ना दें सजा

वाशिंगटन,। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में गुप्त लेन-देन के आपराधिक मामले में जज से अनुरोध किया है कि उनकी सजा पर फैसला नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बाद तक स्थगित कर दिया जाए।
सार्वजनिक किए गए एक पत्र में आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के वकील ने सुझाव दिया कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव के दिन से करीब सात सप्ताह पहले 18 सितंबर को तय तिथि पर ट्रंप को सजा सुनाना चुनाव में हस्तक्षेप करने जैसा होगा। ट्रंप के वकील टॉड ब्लैंच ने कहा कि सजा को नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव तक टाल दिया जाए। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी करने का कोई आधार नहीं है।

Exit mobile version