एलन मस्क ने X को बेचा, 33 अरब डॉलर में अपनी ही AI कंपनी X.AI को किया सौदा

टेक दिग्गज और अरबपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) को बेचने का बड़ा ऐलान किया है। मस्क ने अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी X.AI के साथ 33 अरब डॉलर में यह सौदा किया है।

मस्क ने शुक्रवार को दी जानकारी

एलन मस्क ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से इस डील की घोषणा की। अब X प्लेटफॉर्म का नियंत्रण X.AI के पास होगा, जिससे इसमें AI इंटीग्रेशन को और बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version