World

अर्धसैनिक समूह के लड़ाकों ने करीब 85 लोगों को मौत के घाट उतारा

खारतूम,। सूडान में अर्धसैनिक समूह के लड़ाकों ने एक गांव में तोड़फोड़, लूटपाट के साथ ही आगजनी करते हुए महिलाओं व बच्चों समेत कम से कम 85 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। यह जानकारी प्राधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने शनिवार को दी है।
सूडान में पिछले 18 महीने से विनाशकारी संघर्ष जारी है, जिसके चलते रक्तपात की यह ताजा घटना सामने आई है। सूडान के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया है कि अर्धसैन्य बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) ने जुलाई में सेन्नार प्रांत के गलगानी क्षेत्र में हमलों की शुरूआत की थी। इसी कड़ी में पिछले सप्ताह आरएसएफ के लड़ाकों ने एक गांव में रह रहे निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की है। इस बयान में बताया गया है कि जब ग्रामीणों ने अपहरण और महिलाओं व लड़कियों के साथ बलात्कार जैसी घटनाओं का विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया गया। इस घटना और गोलीबारी में करीब 150 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक कर्मी का कहना है कि शुक्रवार तक चिकित्सा केंद्र में 24 महिलाओं और नाबालिगों समेत करीब 80 शव लाए गए। स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्होंने एक-दो शव तो सड़क के बीचों-बीच पड़े देखे थे।

Related Articles