ईरानी सेना कमांडर की हुंकार….यहूदी देश का अंत करीब आ चुका

तेहरान । ईरान ने फिर तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेने की बात कही है। ईरानी सेना कमांडर इन चीफ जनरल अब्दुल रहीम मौसवी ने कहा कि इजरायल को बर्बादी से कोई नहीं बचा सकता है। मौसवी ने कहा कि इसमे कोई शक नहीं है कि इजरायल को हम कड़ी और सख्त प्रतिक्रिया देने वाले है।
मौसवी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि हम इजरायली शासन को मजबूती के साथ जवाब देने को तैयार है। इजरायल को भी अपने विनाश का एहसास हो चुका है। वह खुद को बचाने की लिए कोशिश कर रहा है लेकिन ये निश्चित है कि अब यहूदी देश खुद को विनाश से नहीं बचा सकता है। बच्चों और बेगुनाहों का हत्यारा इजरायली शासन अपने अंत के करीब है। मौसवी ने कहा कि हानिया की हत्या पर एक इजरायल को मजबूत और दृढ़ प्रतिक्रिया मिलने जा रही है।
ईरान और इजरायल के बीच बीते कई दशक से दुश्मनी चल रही है। बीते कुछ समय से ये दोनों देशों में तनातनी चरम पर पहुंच गई है। हाल ही में तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की मौत के बाद दोनों देश एक दूसरे पर हमलावर हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता खुमैनी ने इजरायल पर सीधे हमले का आदेश दिया है। इससे इजरायल और अमेरिका में अलर्ट है। वहीं इजरायल ने कहा है कि उस पर हमला हुआ….तब कड़ा जवाब दिया जाएगा।

Exit mobile version