इस्राइल-हिजबुल्ला संघर्ष: हिजबुल्ला ने इस्राइल के कई शहरों पर दागे रॉकेट, 10 घायल; IDF ने गाजा और लेबनान पर किए हवाई हमले

इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है। सोमवार तड़के हिजबुल्ला ने इस्राइल के कई शहरों पर रॉकेट दागे, जिसमें हाइफा और तिबेरियास जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इस्राइली सेना (IDF) ने इसके जवाब में गाजा और दक्षिणी लेबनान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए।

हिजबुल्ला ने हाइफा और तिबेरियास को बनाया निशाना

इस्राइली पुलिस के मुताबिक, हिजबुल्ला ने सोमवार को हाइफा और तिबेरियास पर रॉकेट दागे। हाइफा, जो इस्राइल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है, पर दो रॉकेट और तिबेरियास, जो हाइफा से 65 किलोमीटर दूर है, पर पांच रॉकेट गिरे। इन हमलों में कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं और 10 लोग घायल हो गए। हिजबुल्ला ने दावा किया कि उसने ‘फादी 1’ मिसाइलों का इस्तेमाल कर इस्राइल के दक्षिण में स्थित एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया।

IDF का पलटवार: गाजा और लेबनान में बड़े हवाई हमले

इस्राइली रक्षा बल (IDF) ने सोमवार तड़के इन हमलों के जवाब में गाजा और लेबनान के कई हिस्सों पर बमबारी की। IDF के प्रवक्ता ने बताया कि हिजबुल्ला के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर और कमांड सेंटर को बेरूत में निशाना बनाया गया। इसके साथ ही, दक्षिणी लेबनान और बेका घाटी में भी आतंकी ठिकानों और हथियार भंडारण इकाइयों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान हिजबुल्ला के एक वरिष्ठ कमांडर की मौत की भी पुष्टि हुई है।

गाजा में मस्जिद पर हमला, 19 की मौत

फलस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को इस्राइली हवाई हमले में गाजा की एक मस्जिद को निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हमले से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तबाही मची है।

हिजबुल्ला के ठिकानों पर 150 मिसाइलें दागीं

इस्राइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के कई हिस्सों पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले दो हफ्तों में इस्राइली हमलों में 1400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। IDF ने आरोप लगाया कि हिजबुल्ला अपने हथियारों और सैन्य ठिकानों को आवासीय इमारतों के नीचे छिपा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों की जान को खतरा है।

संघर्ष की गंभीरता बढ़ी, क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका

इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच बढ़ते संघर्ष से क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया है। दोनों ओर से हो रहे हमलों के बीच, सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अगर हालात नहीं संभाले गए तो यह संघर्ष और भीषण रूप ले सकता है। ऐसे में, अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।

Exit mobile version