सीरिया के अल-शायरात में इजराइली हमला, चार घायल

दमिश्क,। सीरिया के पूर्वी इलाके अल-शायरात में लगातार विस्फोट की आवाजें सुनाई दी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह विस्फोट अल-शायरात सैन्य हवाई अड्डे के पास अल-हमरात रेजिमेंट में हथियार भंडारण डिपो को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले के कारण हुए थे। सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 1755 जीएमटी, इज़रायली सेना ने उत्तरी लेबनान की ओर से मध्य क्षेत्र में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है और उस पर हवाई हमला किए हैं। हमले में चार सैनिक घायल हुए हैं और कुछ नुकसान भी हुआ है।

Exit mobile version