वॉशिंगटन । हमास के मुखिया की हत्या को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर भड़क गए हैं। उन्होंने नेतन्याहू से कहा, मुझे बेवकूफ बनाना बंद करो। जो बाइडेन ने यह बात चैनल पर कही। जानकारी के मुताबिक नेतन्याहू की तरफ से कहा गया था कि बंधकों को छुड़ाने के लिए वह हमास के साथ बातचीत को आगे बढ़ा रेह हं और जल्द ही बातचीत शुरू करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, एक राष्ट्रपति को इस तरह हल्के में नहीं लेना चाहिए। बता दें कि अमेरिका और मिस्र समेत कई देश गाजा में युद्धविराम की वकालत करने में लगे थे। गाजा पट्टी में इजरायली हमले की वजह से हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच इजरायल ने ईरान में हमास चीफ की इस्माइल हानिया की हत्या करवा दी जिसके बाद तनाव एक बार फिर बढ़ गया। ईरान और इजरायल युद्ध के मुहाने तक पहुंच गए। ईरान इससे पहले भी इजरायल पर हमला कर चुका है हालांकि तब अमेरिका ने पूरा साथ दिया था और रास्ते में ही कई मिसाइल नष्ट कर दिए थे। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू एक बार फिर युद्धविराम से मुकरते हुए नजर आ रहे हैं। 1 अगस्त को बाइडेन ने नेतन्याहू सेफोन पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, बकवास बंद करो। उन्होंने कहा था कि आंतरिक राजनीति को मजूबत करने के लिए मासूमों की जान नहीं ली जा सकती। बता दें कि हमास चीफ की हत्या के बाद मिडल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। ईरान का कहना है कि उसकी हरकता का खामियाजा जल्द ही उसे भुगतना पड़ेगा।