**सऊदी अरब की शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव का खुलासा हुआ है।** इसके तहत सऊदी ने अब स्कूली पाठ्यक्रम से इजरायल विरोधी पाठों को कम कर दिया है। माना जा रहा है कि हाल के वर्षों में इजरायल और सऊदी के संबंधों में सुधार आया है, जिसके बाद यह बदलाव देखने को मिल रहा है। एक नए अध्ययन में पाया गया है कि सऊदी ने पाठ्यपुस्तकों से इजरायल विरोधी सामाग्री को हटा दिया है। यह शोध लंदन के इंस्टीट्यूट फॉर मॉनिटरिंग पीस एंड कल्चर टॉलरेंस इन स्कूल एजुकेशन (IMPACT-SE) ने किया है¹।