कुआलालंपुर: मलेशिया की पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई में 20 इस्लामिक वेलफेयर होम्स पर छापा मारकर 402 बच्चों को मुक्त कराया। इनमें 1 से 17 साल के 201 लड़के और 201 लड़कियां शामिल हैं। पुलिस ने आरोप लगाया है कि इन वेलफेयर होम्स में बच्चों का यौन शोषण किया जाता था। ये होम्स ग्लोबल इखवान सर्विसेज एंड बिजनेस होल्डिंग्स नामक इस्लामिक बिजनेस ग्रुप से जुड़े हुए हैं। नेशनल पुलिस चीफ ने बताया कि इस छापे के दौरान 171 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 105 महिलाएं भी शामिल हैं। इंस्पेक्टर जनरल रजाउद्दीन हुसैन ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इन होम्स में बच्चों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा था।