जलीली को हराकर मसूद पजशकियान ईरान के 9वें राष्ट्रपति बने

दुबई,। मसूद पजशकियान ईरान के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने कट्टरपंथी सईद जलीली को हराया है। मसूद को एक हिजाब विरोधी और उदारवादी नेता के रूप में जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मसूद पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले। वहीं, जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए।
बता दें कि ईरान में इसी साल फरवरी में चुनाव हुए थे, जिसमें इब्राहिम रईसी दोबारा देश के राष्ट्रपति चुने गए थे। इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद ईरान में फिर राष्ट्रपति का चुनाव हुआ। इस साल 19 मई को रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी।
मसूद पजशकियान एक सर्जन रह चुके हैं। वह अभी ईरान के स्वास्थ्य मंत्री हैं। चुनाव से पहले अपने भाषणों में उन्होंने कई बार हिजाब की खिलाफत की थी। उन्होंने कई बार कहा है कि वो किसी प्रकार के मॉरल पुलिसिंग के खिलाफ हैं। इस चुनाव में हिजाब का मुद्दा छाया रहा। साल 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद से ईरान में हिजाब का कानून लागू हुआ था। इस कानून के बनने के बाद ईरान की महिलाएं अलग-अलग तरह से इसका विरोध करती रही हैं। हिजाब का विरोध कर रहीं 22 साल की महसा अमीनी की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए थे। बता दें हिजाब का विरोध कर रही अमीनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पर आरोप लगा कि उसे बेरहमी से पीटा गया, जिसकी वजह से वह कोमा में चली गई और उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version