दोहा,। कतर एनर्जी और कुवैत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (केपीसी) ने 15 साल के तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) बिक्री और खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह जानकारी कतर की कंपनी ने बयान जारी कर दी। कुवैत में हस्ताक्षरित सौदा, जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुवैत को कतर एनर्जी हर साल तीन मिलियन टन एलएनजी की आपूर्ति करेगा।