पेरिस,। टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को 3 दिन पहले पेरिस में एक हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें अब पुलिस ने छोड़ भी दिया है। पावेल पर टेलीग्राम एप के माध्यम से अनेक देशों में गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप लगा। उनकी गिरफ्तारी को लेकर जहां आरोप और दावे किए जा रहे हैं, वहीं सवाल भी किया गया है कि क्या फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ही टेलीग्राम के बॉस को फंसाया है? दरअसल ऐसा इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि मैंक्रों ने पहले पावेल को डिनर पर बुलाया था और बाद में एयरपोर्ट पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसे लेकर ही मीडिया रेपोर्ट में दावा किया गया कि टेलीग्राम सीईओ पावेल डुरोव को राष्ट्रपति मैक्रों ने धोखे में रखते हुए गिरफ्तार करवा दिया है। पहले डिनर पर बुलाया और फिर उन्हें पकड़ने पुलिस भी भेज दी। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया और इस तरह के संदेश प्रसारित होने लग गए।