ढाका । बांग्लादेश में ताजा हिंसा की लहर ने देश को हिला दिया है। मुस्लिम कट्टरपंथियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया और चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन को इस्तीफा देने की धमकी दी। कट्टरपंथियों ने 24 घंटे के अंदर इस्तीफा नहीं देने पर चीफ जस्टिस और अन्य न्यायाधीशों के घरों पर हमला करने की चेतावनी दी थी। इस्तीफा देने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है, और अंतरिम सरकार के गठन के बावजूद देश में अशांति का दौर जारी है।