ट्यूनीशिया के पीएम हचानी को पद से हटाया

ट्यूनिस,। ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सैयद ने पीएम अहमद हचानी को बर्खास्त कर दिया है। यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर कही। राष्ट्रपति कैस सैयद ने सामाजिक मामलों के मंत्री कामेल मद्दौरी को देश का नया पीएम नियुक्त किया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने बयान में बर्खास्तगी का कारण नहीं बताया है। हचानी को अगस्त, 2023 में ट्यूनीशिया का पीएम बनाया गया था।

Exit mobile version