World

मुझे वोट दो…….वरना इजरायल का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा: ट्रंप की अपील

वॉशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी यहूदियों से इजरायल को बचाने के लिए उन्हें वोट करने की अपील की है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस वॉइट हाउस में पहुंची….तब इजरायल का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ट्रंप ने रिपब्लिकन यहूदियों की सभा को संबोधित कर ये बातें कहीं। ट्रंप ने कहा, मैं आपके साथ मिलकर यह सुनिश्चित करूंगा कि इजरायल हजारों सालों तक हमारे साथ रहे। अगर वह (हैरिस) राष्ट्रपति बनती हैं, तब आपके पास इजरायल नहीं रहेगा। ट्रंप लंबे समय से यहूदी मतदाताओं के बीच अपना समर्थन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
यहूदी सम्मेलन में हैरिस का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, मुझे समझ में नहीं आता कि कोई उनका समर्थन कैसे कर सकता है। मैं यह लगातार कहता रहता हूं, अगर आप उनका समर्थन करते हैं और आप यहूदी हैं, तब आपको अपने दिमाग की जांच करानी चाहिए। वे आपके साथ बहुत बुरे रहे हैं। ट्रंप ने कम यहूदी वोटों का ज्रिक कर कहा, मैं ईमानदारी से कहा सकता हूं कि हमें 25 प्रतिशत वोट मिले, चार साल बाद 26 प्रतिशत, जबकि मैंने इजरायल के लिए किसी से भी ज्यादा काम किया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इस बार वह 50 प्रतिशत यहूदी वोट पाने में सफल होऊंगा।
अमेरिकी यहूदियों को लेकर हालिया आखिरी सर्वे जून में बाइडन के रेस से हटने से पहले हुआ था। सर्वे में 24 प्रतिशत यहूदियों ट्रंप का समर्थन किया था। ट्रंप ने कहा, अभी आप जिस दौर से गुजर रहे हैं, वह भयानक है कि आपको उस दौर से गुजरना पड़ रहा है, जिसमें इतनी सारी मौतें, विनाश और बर्बादी हो रही है और एक सभ्यता बर्बाद हो रही है।
ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि जब वे पद पर थे, तब यहूदी सार्वजनिक रूप से सुरक्षित महसूस करते थे। हालांकि, उनके राष्ट्रपति रहते हुए अमेरिका में यहूदी विरोधी घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई थी। उन्होंने दावा किया कि अगर हैरिस जीतती हैं, तब आतंकी सेनाएं यहूदियों को पवित्र भूमि (इजरायल) से बाहर निकालने के लिए युद्ध छेड़ देंगी।

Related Articles